WhatsApp ने दी धमकी WhatsApp की सभी सर्विस होगी बंद इंडिया में

आज इस्तेमाल WhatsApp कौन नहीं करता है अगर आप भारत में रहते हैं तो शायद WhatsApp यहां अपनी सर्विस बंद कर सकता है दुनिया के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp में दिल्ली हाईकोर्ट में चल रहे एक मामले में ऐसा कहा है लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ जो व्हाट्सएप में भारत छोड़ने की धमकी दे डाली अगर आप भी व्हाट्सएप यूजर हैं तो आप इस बात से काफी हैरान हो जाएंगे, तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

भारत में WhatsApp मौजूदगी की बात करें तो साल 2010 में इंस्टेंट मैसेजिंग एप आया और आज देश में 500 मिलियन से अधिक इसके यूजर्स है

WhatsApp

इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ऐप है लेकिन व्हाट्सएप में भारत से अपनी रुखसती को लेकर अंदेशा दिया है

व्हाट्सएप ने दिल्ली हाई कोर्ट से मैसेज इंक्रिप्शन हटाने से मना कर दिया है कंपनी का कहना है कि अगर हमें इंक्रिप्शन तोड़ने के लिए कहा गया तो व्हाट्सएप भारत में सर्विस देना बंद कर देगा

Meta के दो बड़े प्लेटफार्म व्हाट्सएप और फेसबुक में 2021 के नए संशोध इट नियमों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने दिल्ली हाईकोर्ट में ट्रांसफर कर दिया था 2021 इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी यानी कि आईटी की एक नियम में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और मैसेजिंग एप फ्यूचर यूजर कीचप ट्रैक करने और किसी मैसेज के पहले केंद्र की पहचान करने का प्रावधान बनाने की बात कही गई है

आसान भाषा में कहे तो किसी मैसेज को पहली बार किसने भेजा है इसका पता लगाने के लिए यूजर्स के मैसेज को ट्रेस करने को कहा गया है अगर WhatsApp ऐसा करता है तो उसे सभी यूजर्स के प्रभाव मैसेज को ट्रेस करना होगा और उनका एक रिकॉर्ड सालों तक अपने पास रखना होगा

इससे End to और इनस्क्रिप्शन टूट जाएगा केंद्र सरकार ने 2021 IT का 25 फरवरी 2021 को किया था फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप ट्विटर जब एक है जैसे बड़े प्लेटफार्म को नए नियमों का पालन करना होगा End to End एन इंक्रिप्शन ए कम्युनिकेशन सिस्टम है जिसमें मैसेज भेजने वाले और मैसेज रिसीव करने वाले के अलावा कोई दूसरा शामिल नहीं होता है यहां तक की कंपनी भी और End to End न इनस्क्रिप्शन में यूजर्स के मैसेज नहीं देख सकती है

WhatsApp मामले में सुनवाई के दौरान कहा कि अगर बतार प्लेटफार्म अगर उन्हें इंक्रिप्शन तोड़ने के लिए कहा गया तो WhatsApp भारत से बाहर चला जाएगा लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल प्राइवेसी और एन टू एन इनस्क्रिप्शन की वजह से करते हैं नए नियमों से यूजर की प्राइवेसी खतरे में आ जाएगी

WhatsApp के प्रतिनिधि ने कहा कि हमें पूरी चैन रखनी होगी और हमें नहीं पता कि कौन से मैसेज को डिक्रिफ्ट करने के लिए कहा जाएगा जिसका मतलब है कि करोड़ों मैसेज को हमेशा स्टोर करके रखना होगा बेंच ने इस मामले में पूछा कि क्या दूसरे देश में भी ऐसे नियम है जिसके जवाब में WhatsApp ने कहा कि ऐसा कोई नियम दुनिया में कहीं भी नहीं है

इससे पहले केंद्र सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया था कि WhatsApp और फेसबुक बिजनेस और कमर्शियल परपोज के लिए यूजर्स की जानकारी को मोनेटाइज करते हैं इसलिए कानूनी तौर पर कंपनी या दवा नहीं कर सकती है कि वह गोपनीय ताकि रक्षा करती है

बता दे व्हाट्सएप की ओर से एडवोकेट तेजस करिया और सरकार की ओर से कीर्तिमान सिंह दलील रख रहे थे दोनों पक्ष के बीच संक्षिप्त बहस के बाद हाई कोर्ट में बीच का रास्ता निकालने के लिए कहा है मामले की अगली सुनवाई अब 14 अगस्त को होने वाली है

क्या आपको लगता है व्हाट्सएप भारत से हटा दिया जाएगा या नहीं? नीचे कमेंट करके हमें बताएं.

Leave a comment