TATA Ace Cng 2.0 Mini Trucks New Model

TATA का पहला मिनी ट्रक है जोकि CNG और पेट्रोल दोनों पर ही चला सकते हैं यह गाड़ी हर छोटे से बड़े बिजनेसमैन के लिए सबसे बढ़िया फायदेमंद होने वाली है क्यूंकि दोनों ही टेक्नोलॉजी पर यह गाड़ी चलती है CNG और पेट्रोल पर

लुक्स

सबसे पहले इस गाड़ी के लुक्स की बात करें तो मुझे TATA गाड़ी के लुक्स हमेशा से ही पसंद है एक कमर्शियल व्हीकल होने के बाद भी TATA ने इस गाड़ी को बहुत ही ज्यादा अच्छे लुक्स दिए हैं New इटरेशंस आ रही है गाड़ी के लुक्स और भी ज्यादा बैटर होते जा रहे हैं यह चीज हमें कमर्शियल व्हीकल में देखने को मिलती नहीं है

अगर हम ओवरऑल डाइमेंशन की बात करें तो इसलिए इस गाड़ी की टोटल लेंथ है वह है 4075mm length Wheelbase 2250mm यानी कि इस गाड़ी के साथ छोटे से छोटे रास्ते में भी बहुत आराम से काम कर सकते हैं पर अपने सेंसिबल साइज के साथ-साथ इस गाड़ी में आपको बहुत ही तगड़ी 640 किलोग्राम की क्लास रीडिंग पेलोड कैपेसिटी मिलती है

और यह पॉसिबल हो पता है इस गाड़ी की काफी बड़ी लोडिंग बॉडी की वजह से इसके बहुत ज्यादा स्ट्रांग सस्पेंशन और अच्छी क्वालिटी के टायर की वजह से

गाड़ी की लोडिंग बॉडी का डिटेल्स

TATA एस Bifuel में आपको मिलती है 2508 MM गहरी 1490 MM चौड़ी और 300 MM ऊंची लोडिंग बॉडी

यानी कि इस गाड़ी के अंदर काफी बड़े-बड़े साइज के समान को भी बहुत आराम से ले जा सकते हैं ऐसी चीज disassembled नहीं किया जा सकता हो जैसे कि बड़े साइज की सोफास बड़े बेड या फिर बड़े साइज के बाकी फर्नीचर्स और इसके अंदर आप भारी भरकम glass भी बड़े आराम से ले सकते हैं

लेकिन जैसे भारी भरकम सामानों को ले जाने के लिए आपको बढ़िया टायर और सस्पेंशन भी चाहिए होते हैं और इसीलिए इस गाड़ी में आपको मिलता है स्ट्रांग सेमी इलेक्ट्रिकल स्प्रिंग सस्पेंशन बाग में और फ्रंट में इसके अंदर मिलता है पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन

इसके अंदर टायर की बात भी करें तो वह इसमें ट्यूबलेस वाले मिलते हैं और प्रोफाइल है वह है 145 R12 LTPR आपको फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रेल में ड्रम ब्रेक मिलते हैं, वैसे इस गाड़ी की ब्रेकिंग परफॉर्मेंस बहुत अच्छी है

TATA गाड़ी के इंजिन

TATA Ace bi fuel इस गाड़ी में आपको 694 सीसी का बाय फ्यूल फॉर स्ट्रोक वाटर कूलर इंजन मिलता है फ्यूल इंजन यानी कि यह पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है अगर हम पेट्रोल की बात करें तो पेट्रोल पर यह गाड़ी 22 किलो वाट की पावर निकाल कर देती है और 55 MM Torque और अगर हम CNG की बात करें तो उसे पर यह गाड़ी 18 पॉइंट 3 किलोवाट की पावर और 49 MM Torque यह गाड़ी पेट्रोल में तो अच्छी पावर देती है लेकिन CNG में भी यह काफी शानदार पावर देती है।

FUEL CAPACITY

इस मिनट ट्रक में आपको 5 लीटर की पैट्रोल कैपेसिटी मिलती है और मैसेज 70 लीटर की सीएनजी का कैपेसिटी जो TATA ने अचीव करिए 35-35 लीटर के दो सिलेंडर लगाकर

गाड़ी के केबिन

चलते हैं गाड़ी के केबिन के अंदर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है DIGITAL SPEED. ENGINE TEMPERATURE. FUEL GUAGE. TRIM METER है ऐसी कई सारी चीज मिलती है

यह बिल्कुल वैसे ही है जैसे किसी CAR के अंदर होता है साथ ही साथ इसके अंदर जो इंडिकेटर की प्लेसमेंट है और जो वाइपर कंट्रोल के लेबर्स हैं वह भी CAR जैसे ही है गियर शिफ़्ट जो इसका है ना उसको काफी पीछे कराया TATA ने जिसकी वजह से आपको आगे की तरफ एरिया मिल जाता है और यह काम आता है ऐसी सिचुएशंस के अंदर जब आपकी गाड़ी एक बहुत ही ज्यादा टाइट स्पॉट पर खड़ी होती है

कोई और गाड़ी खड़ी हो और आप अपना ड्राइवर साइड का डोर ना खोल पा रहे हो तो उसे टाइम पर आप इस गाड़ी में आराम से वॉक करके दूसरी तरफ से उतर सकते हैं

आपको यह जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट करके हमें बताएं.

Leave a comment