Saudi Arabia में 72 साल के बैन के बाद अब खुलने जा रहा है पहले बार अल्कोहल Store सऊदी अरब की राजधानी रियाद में खुलेगा
Saudi Arabia में 72 साल के बाद
24 जनवरी के दिन यह जानकारी सामने आई कि Saudi Arabia में 72 सालों के बाद पहली बार एक अल्कोहल store खुलने जा रहा है
और अल्कोहल store खुलने जा रहा है Saudi Arabia की राजधानी रियाद में लेकिन इसके साथ कुछ शर्ते भी होगी जैसे कि शराब सिर्फ नॉन मुस्लिम डिप्लोमेट्स को ही बेची जाएगी और साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि शराब का मंथली कोटा होगा और शराब को खरीदने से पहले एक मोबाइल आपके माध्यम से रजिस्टर करवाना जरूरी होगा और साथ ही विदेश मंत्रालय से क्लीयरेंस भी लेना होगा और जिस भी डिप्लोमेट को शराब पीनी है उन्हें खुद जाकर ही स्टोर से अल्कोहल खरीदनी होगी वह किसी और से शराब नहीं मंगवा सकते
शराब पर किस लिए पाबंदी लगी थी
इस्लाम में शराब पीने की अनुमति नहीं है लेकिन Saudi Arabia में शराब पर बैन लगने के पीछे एक घटना है यह घटना साल 1951 की है बताया जाता है कि साल 1951 में Saudi Arabia के शहर जिला में एक पार्टी हुई थी और इस पार्टी में कई सारे देशों के डिप्लोमेट्स भी शामिल हुए थे और रिपोर्ट के मुताबिक इस पार्टी में शाही परिवार के एक सदस्य ने शराब के नशे में एक ब्रिटिश डिप्लोमेट की गोली मारकर हत्या कर दी थी और यह सदस्य थे किंग अब्दुल अजीज के बेटे प्रिंस मिश्री बिन अब्दुल अजीज ऑल साउथ
उन्होंने ब्रिटिश डिप्लोमा के गोली मारकर हत्या कर दी थी उसे समय प्रिंस सिर्फ 19 साल के थे और बताया जाता है कि वह नशे में इतने दुखते कि जब और शराब मांगने पर उन्हें सीरियल उस्मान ने शराब देने से मना कर दिया तो उन्होंने गुस्से में आकर उनको गोली मार दी इसके बाद प्रिंस को इस हत्या का दोषी ठहराया गया और उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई गई
और फिर 1952 में सऊदी अरब में शराब पर पूरी तरह से बैन लगा दी गई और तब से ही Saudi Arabia में शराब पीने रखना और बेचने पर रोक लग गई थी वैसे आपको बता दूं सिर्फ Saudi Arabia की ऐसा देश नहीं है जहां शराब पर रोक है इसके अलावा भी कई इस्लामिक कंट्रीज में शराब को खरीदना और बेचना पूरी तरह से मना है
शराब को खरीदना और बेचना पूरी तरह से बैन है जैसे कि कुवैत में 1965 से शराब को खरीदने और बेचने पर रोक लगी हुई है और इसके अलावा जैसे पाकिस्तान ओमान और कतर में नॉन मुस्लिम शराब पी सकते हैं और स्टोर से खरीद सकते हैं लेकिन मुस्लिम ऐसा नहीं कर सकते शराब को इस्लाम धर्म में पीना और बेचना हराम है