Salman Khan की फिल्म सिकंदर के लिए हीरोइन फाइनल हो गई है। Rashmika Mandanna को जिन्हें कास्ट केिया गया है सिकंदर मूवी में अपोजिट Salman Khan रश्मिका मंदाना की तो निकल पड़ी रश्मिका मंदाना की तो निकलपड़ी बैक टू बैक इतनी बड़ी-बड़ी फिलमें मिल रही है
Rashmika Mandanna
Rashmika Mandanna ने अल्लू अर्जुन के साथउन्होंने Pushpa की जिसके बाद लोग उनकेदीवाने हो गए और अब तो पुष्पा टू भी आ रहीहै जिसका ऑलरेडी मार्केट में काफी ज्यादा वज है Rashmika Mandanna की इनकी लास्ट हिट फिल्मरणबीर कपूर के साथ एनिमल पर हुई थी रश्मिका की फिल्म चॉइस को बढ़िया चल रही है और उन्हें फिल्में भी बढ़िया और बड़ी-बड़ी ही मिल रही है
Pushpa 2 सबको बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं कि वह बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ कर रख देगी और नेक्स्ट ईयर के लिए उन्होंने यह फिल्म sikandar साइन कर ही ली है
रश्मिका Sikandar के लिए फूल ऑन फाइनल हो गई है उसके बाद से फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है क्योंकि यह पहली बार होगा जब Salman Khan और रश्मिका मंदांना फिल्म में नजर आएंगे वह भी रोमांस करते हुए हालांकि रश्मिका मंडाना का फिल्म में कैसा रोल होगा किस तरीके को निभाने वाली है अभी उसको अनाउंसमेंट नहीं किया है
You guys for a long time have been asking me for the next update and here it is.. ❤️
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) May 9, 2024
Surprise!! ✨
I am truly grateful and honoured to be a part of #Sikandar #SajidNadiadwala @BeingSalmanKhan @ARMurugadoss @NGEmovies @WardaNadiadwala
Releasing in cinemas on EID 2025! 🌙❤️✨… https://t.co/xegNMOkt5u
Salman Khan
इस साल Eid पर भाई जान की फिल्म तो नहीं आ सका लेकिन उन्होंने अगली ईद पर आने वाली फिल्म का अनाउंसमेंट जरूर कर दिया था मुझे लगता है सलमान खान के अलावा और किसी की फिल्म ईद पर चल भी नहीं पाती अभी रीसेंट का ही एग्जांपल ले लो 2 बड़ी फिल्में रिलीज हुई पर दोनों नहीं कुछ खास कमाल नहीं किया बॉक्स ऑफिस पर भाई की ओपनिंग होती है जितना उनका तो इनका टोटल हुआ था कलेक्शन
इस फिल्म के लिए रश्मिका मंदाना को कास्ट किया गया है साजिद नाडियावाला ने अपने ट्विटर हैंडल न्यूज़ को शेयर किया और फिर बाद में रश्मिका मंदांना ने भी अपने ट्विटर हैंडल से इसकी कन्फर्मेशन दे दी है
इनकी कास्टिंग तो हो चुकी है और अब इसकी शूटिंग 3 May और से शुरू होने वाली है इंडियन यूरोप में इसकी शूटिंग होगी और इस फिल्म का बजट भी काफी अच्छा खासा बड़ा है 400 करोड़ का बजट है फिल्म का और यह नेक्स्ट ईयर ईद पर रिलीज होगी
Salman Khan इस बार कोलैब कर रहे हैं साउथ के डायरेक्टर ए AR Murugadoss से I have a feeling यह film तो कमाल करेगी ही करेगी जैसा कि जवान में एसआरके ने इटली कुमार के साथ कोलैब किया था एंड उस फिल्म नेरिकॉर्डतोड दिया था कसम से जो अभी तक किसी सेब्रेक नहीं हुआ है Salman Khan भीउसी ट्रैकपर चल रहे हैं