Kapil Sharma का द The Great Indian Kapil शो नेटफ्लिक्स पर हो रहा है बंद लेकिन क्यों अभी पिछले महीने तो शो शुरू हुआ था तो फिर ऐसा क्या हुआ कि यह शो शुरू होते ही बस दो महीना में फिर क्यों बंद हो रहा है
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
Kapil Sharma का नेटफ्लिक्स शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो अपने शुरू होने से पहले और शुरू होने के बाद भी काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहा है यह पहली बार हुआ है जब कपिल शर्मा अपने इस कॉमेडी शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लेकर आए हैं और अगर बात करें शो के रिव्यू की तो शो को अपनी ऑडियंस से काफी मिक्स रिव्यूज मिले हैं लेकिन शो को बहुत प्यार मिलता हुआ नहीं दिख रहा जैसे कि इस टीवी शो पर मिलता रहा था और अब द ग्रेट इंडियन कपिल शो को लेकर बुरी खबर सामने आई है और वह यह है कि Kapil Sharma का यह show बंद होने वाला है
और हैरान कर देने वाली बात यह है कि यह शो सिर्फ दो महीने में ही बंद होने जा रहा है और शो के बंद होने के लिए जानकारी दी है शो की जज Archana Puran Singh
Kapil Sharma Netflix
इस ओके अभी तक 5 एपिसोड stream हो चुके हैं और 8 एपिसोड अभी आना बाकी है शो के पहले एपिसोड में रणबीर कपूर नीतू कपूर और रिद्धिमा आए थे
यह दूसरे एपिसोड में Rohit Sharma Shreyas Iyer आए थे तीसरे एपिसोड की बात करें तो तीसरे एपिसोड में Diljit Dosanjh परिणीति चोपड़ा और इम्तियाज अली अपनी फिल्म अमर सिंह चमकीला के प्रमोशन के लिए आए थे 4th एपिसोड में विकी कौशल और उनके भाई सनी कौशल एंड 5th एपिसोड में आमिर खान नजर आए थे
बताया जा रहा है कि इन पांच एपिसोड में ही नेटफ्लिक्स ने कपिल शर्मा शो पर लगभग 26 करोड रुपए खर्च किए हैं अब शो के बंद होने की खबर के बाद यही मान रहे हैं कि शो का लास्ट एपिसोड सनी देओल और बॉबी देओल के साथ आने वाला एपिसोड होगा ऐसा बताया जा रहा है कि Kapil Sharma के शो विवश सिर्फ गिरती जा रही है और इसीलिए द The Great Indian Kapil शो 2 महीने के अंदर ही बंद हो रहा है
तो अगर आपको भी ऐसा ही लग रहा है कि यह शो सिर्फ खराब टीआरपी के कारण नेटफ्लिक्स पर बंद किया जा रहा है, तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं है।
तो आपको बता दें, ऐसा नहीं है कि इसे खराब टीआरपी की वजह से बंद किया जा रहा है, बल्कि शो का सीजन 1 पूरा हो चुका है. अर्चना पूरन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की थी जिसे केक की फोटो थी इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था #सीजन 1 रैप
ए सीजन के सारे एपिसोड का शूट हो चुका है और अर्चना के इसी पोस्ट को देखने के बाद Kapil Sharma शो के फैंस आ गए टेंशन में और तब से सबको यही कंफ्यूजन था कि आखिर शो बंद क्यों हो रहा है इसके पीछे का रीजन क्या है और लेकर अर्चना पूरन सिंह ने फाइनली क्लेरिटी उन्होंने बताया कि टीम ने The Great Indian Kapil शोकेस सीजन 1 का रैप अप कर दिया है फर्स्ट में के दिन सीजन 1 के लास्ट एपिसोड को शूट कर लिया गया है और यह शो अभी लंबे समय तक चलने वाला है
कॉमेडियन और कपिल शर्मा शो टीम के सदस्य किकू शारदा ने भी इस खबर पर सफाई देते हुए कहा है कि यह शो अस्थायी नहीं बल्कि स्थायी है। टीम ने पहले सीज़न के 13 एपिसोड पूरे कर लिए हैं और जल्द ही सीज़न 2 भी रिलीज़ किया जाएगा।