जब भी हम अपना Gmail account बनाते हैं या Google account बनाते हैं तब गूगल की तरफ से उनकी Google Drive पर 15GB तक की क्लाउड स्टोरेज में दी जाती है लेकिन 15 GB अब आज के टाइम में बहुत ज्यादा स्पेस तो है नहीं तो यह स्टोरेज भर भी जल्दी जाती है और यहां ब्लू से रेड हो जाती है अब मैं आपको कई अलग-अलग तरीके बताऊंगा जिससे आप Google Drive के स्टोरेज को आसानी से साफ कर सकते हैं।
Google Drive storage clean
Tips Number 1..
सबसे पहले तो हमें अपने फोन में गूगल ड्राइव एप ओपन कर लेना है उसके बाद अपने को यह टॉप लेफ्ट में देख रही तीन बार पर टाइप करना है यहां नीचे स्टोरेज दिख रही है अगर आप स्टोरेज पर टाइप करेंगे तो नीचे ये दो विकल्प खुलेंगे। पहले वाले के चक्कर में मत पड़ो. पैसा निवेश न करें. मैं केवल आपका मौजूदा स्टोरेज खाली कर दूंगा और वह भी कोई महत्वपूर्ण डेटा हटाए बिना। तो हम नीचे टाइप करेंगे. दिए गए क्लीनअप स्पेस विकल्प पर
हमें ब्राउजर पर रीडायरेक्टकर देगा वहा हमें दिखेगा कि स्पैम ईमेल्स ने कितनी स्टोरेज घेर रखी है लार्ज फाइल्स ने कितनी स्टोरेज कवर की हुई और लार्ज अटैचमेंट वाले ईमेल्स ने कितनी कवर की हुई चाहे तो रिव्यू बटन पर टाइप करके आप देख सकते हो कौन सी है यह फाइल फिर उन्हें सेलेक्ट करके डिलीट जो आपके किसी काम का नहीं है
Tips Number 2..
क्या होता है कि लोग ज्यादातर अपने Google photo का ऑटोमेटिक बैकअप ऑन रखते हैं और ऐसे में आप कोई भी फोटो या वीडियो लेते हो तब वह डाटा आपके गूगल फोटोज पर अपलोड होता रहता है मतलब कि आपकी Google Drive की स्टोरेज में जगह बना लेता है वह अपने आप ही खुद बैठे-बैठे अब आपको सारा डाटा दो दो जगह लेकर घूम रहे हो फोन की स्टोरेज के साथ-साथ Google Drive की क्लाउड स्टोरेज पर भी
अब ठीक कैसे करेंगे Photo app को ओपन कर लेंगे और अपनी प्रोफाइल पर टाइप करेंगे टॉप राइट कॉर्नर में फिर कुछ ऑप्शंस आ जाएंगे आपके सामने और आपको उनमें से फोटोस सेटिंग्स नाम का click कर लेना है फिर उसके बाद आपको वह ईमेल अकाउंट लिखा दिख जाएगा जिस पर बैकअप On होगा अब उसे पर टाइप करेंगे और बैकअप को ऑफ कर देना है हमको इससे अब आगे कोई भी फोटो या वीडियो अपने आप गूगल फोटोज के backup में नहीं जाएगी स्टोरेज क्लीन रहेगा
Tips Number 3..
व्हाट्सएप बैकअप ए बी प्रभाव डालता है Google Drive की स्टोरेज को व्हाट्सएप चैट बैकअप Google Drive पर ही होता है और वह अच्छी खासी स्टोरेज घेर रखा है अगर बात सिर्फ 15 GB की स्टोरेज की है तो अब यह नहीं कहूंगा कि बैकअप बंद कर दो क्योंकि दिक्कत हो जाएगी
आपको अपना व्हाट्सएप ओपन करना है आपको ऊपर दायीं तरफ उसमें आपको तीन डॉट पर टाइप करना होगा ऑप्शन खुलेंगे उसके बाद आपको सेटिंग्स पर टाइप करना होगा उसके बाद आपको चैट्स पर टाइप करना होगा और फिर स्क्रॉल करने के बाद एक आपको चैट बैकअप पर टाइप करना होगा। नीचे हम वह Google email देखेंगे। लेकिन हमारा व्हाट्सएप बैकअप पूरा हो गया है, अब हम बैकअप को दूसरे Google email में स्थानांतरित कर सकते हैं, यहां से यह होगा कि जिस email में हम ड्राइव स्टोरेज की समस्या का सामना कर रहे हैं वह मुक्त हो जाएगा और वह सारा डेटा किसी अन्य email में स्थानांतरित हो जाएगा।
Tips Number 4..
जब हम अपना Google Drive एप ओपन करेंगे तब वापस से टॉप लेफ्ट में तीन लाइंस पर टाइप करेंगे बैकअप का ऑप्शन मिल जाएगा वहां फिर आपको यहां से दिख जाएंगे सारे बैकअप जो आपकी ड्राइव स्टोरेज पर डेरा जमाई बैठे हैं उन्हें हटा दो और जैसे अभी बताया था कि व्हाट्सएप चैट बैकअप दूसरे अकाउंट पर शिफ्ट कर दो तो अगर आपने दूसरे अकाउंट पर बैकअप बना लिया है व्हाट्सएप का फिर अब हम इस पुराने एकाउंट से वह बैकअप डिलीट कर देंगे हो गई जगह खाली