FIFA World Cup 2026 के शेड्यूल का अनाउंसमेंट हो गया है अभी के लिए न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में 19 जुलाई 2026 को फीफा विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा
एक बार फिर इस मेगा इवेंट का आयोजन होने वाला है और fans को बहुत ज्यादा एक्साइटेड है वर्ल्ड फुटबॉल की गवर्निंग बॉडी फीफा ने इसका अनाउंसमेंट किया है FIFA World Cup 11 जून 2026 को start हो जाएगा ओपनिंग सेरेमनी होगी मैक्सिको सिटी के आस्तिक स्टेडियम में और वहीं पर पहला मैच भी खेला जाएगा
फाइनल मुकाबला होगा न्यूयॉर्क न्यू जर्सी स्टेडियम में 19 जुलाई को और इस बार शेरों की 48 टीम इस बार टूर्नामेंट का हिस्सा है इन ऑल 16 स्टेट ऑफ़ द आर्ट स्टेडियम में 104 मैचेस खेले जाएंगे और इसकी मेजबानी तीन देश करेंगे जिसमें शामिल है यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका कनाडा और मैक्सिको
FIFA World Cup आखिर क्यों यह स्टेडियम चुना गया फाइनल के लिए
the FIFA World Cup 2026 METLIFE STADIUM 2010 में तैयार हुआ था और इसकी कैपेसिटी है 82500 स्टेडियम में कई अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैचों का आयोजन हो चुका है जिसमें शामिल है 2016 का कोपा अमेरिका का फाइनल द मैच शेड्यूल टूर्नामेंट के 104 में से 103 मैच के लिए टीमों को 3 दिन का आराम दिया जाएगा एक मैच और दूसरे मैच के बीच का गैप टीम और fans के लिए ट्रेवल्स ज्यादा हैट्रिक ना हो जाए इसीलिए ज्यादातर match तीन क्षेत्रों में होंगे East West and Central
FIFA के प्रेसिडेंट Gianni Infantino ने कहा अब तक का सबसे समावेशी और प्रभावशाली FIFA World Cup अब एक सपना नहीं है बल्कि एक वास्तविकता बनने वाला है जो कनाडा मेक्सिको और अमेरिका के 16 अत्यधिक स्टेडियम में 104 मैचेस के रूप में आकार लेगा मैं FIFA World Cup के आयोजन के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए हमारे तीन मेजबान देश और 16 मेजबान शहरों को धन्यवाद देना चाहता हूं नए रिकॉर्ड स्थापित करेंगे बल्कि एक यादगार विरासत भी छोड़ेंगे
लेकिन अभी भी किसका-किस से मैच होगा कौन-कौन से ग्रुप में होगा उसका पता चलेगा साल 2025 के एंड तक आते-आते क्योंकि वर्ल्ड कप 26 में है
इस बार का वर्ल्ड कप बेहद रोमांचक होने वाला है क्योंकि आप फुटबॉल इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में से एक लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. इन दोनों ने अभी तक अपना खेलना नहीं छोड़ा है. यदि उन्होंने संन्यास नहीं लिया है, तो यह विश्व कप वास्तव में आखिरी विश्व कप हो सकता है जब हम मेसी और रोनाल्डो को एक-दूसरे के खिलाफ खेलते देखेंगे। इसमें काफी मजा आने वाला है, सिर्फ रोनाल्डो ही नहीं बल्कि दूसरे देशों के स्ट्राइकर भी डिफेंडर्स टीमों की नजर उन पर होगी.अल्टीमेट किताब पर जिसका नाम है FIFA World Cup
Messi World Cup
FIFA World Cup जीतने के बाद लोगों की नजर Messi के ऊपर है लेकिन साल 2011 Messi की जिंदगी का सबसे दर्दनाक साल था और इन देशों के बीच खेले जाने वाला फुटबॉल कोपा अमेरिका करोड़ों लोग बड़े अच्छे से देखते हैं साल 2011 में Messi के पेनल्टी छूटने की वजह से अर्जेंटीना कोपा अमेरिका का क्वार्टर फाइनल हार गया फुटबॉल को भगवान मानने वाले देश में हादसा था मैच के बाद मासी देश के दुश्मन बन गए उनकी खूब आलोचना हुई न्यूज़ चैनल पर लोगों ने कहा कि मासी को देश से प्यार नहीं है उन्हें देश छोड़कर चले जाना चाहिए
माहौल इतना खराब हो गया कि लोगों ने मां और भाई पर हमला कर दिया, जिसके बाद उनके घर पर भी हमला किया गया और उनके मोबाइल पर जान से मारने की धमकी वाले कॉल और मैसेज आने लगे.
आपका कौन सा फेवरेट फुटबॉल टीम है नीचे कमेंट कर कर बताइए FIFA World Cup 2026