credit cards RuPay का विदेशी VISA और Mastercard से ज्यादा ताकतवर है

बीते कुछ सालों में credit cards का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है भले ही हमें इसे इस्तेमाल करना आसान लगता हूं मगर जितना ज्यादा क्रेडिट कार्ड के जरिए खर्च करते हैं उतना ही ज्यादा आप कर्ज के जाल में फंसे जाते हैं ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कम से कम करें लेकिन पैसा तो खर्च करना है ऐसी स्थिति में RuPay क्रेडिट कार्ड का स्मार्ट तरीके से उपयोग कर सकते हैं और यह आपके लिए फायदेमंद भी होगा

RuPay credit cards इस्तेमाल करने से क्या फायदा मिलेगा

RuPay क्रेडिट कार्ड नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया यानी एनपीसीआई द्वारा पेश किया गया है मेड इन इंडिया है बैंक एनपीसीआई के साथ साझेदारी में रुपए डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी करते हैं आप लोगों के लिए RuPay क्रेडिट कार्ड के फायदे की है RuPay क्रेडिट कार्ड पर ट्रांजैक्शन शुल्क वीजा और मास्टरकार्ड जो आमतौर पर क्रेडिट डेबिट कार्ड आप लोग इस्तेमाल करते हैं उनके मुकाबले में ट्रांजैक्शन शुल्क इसमें काम रहता है इसका कारण यह है कि बैंक विदेशी क्रेडिट कार्ड कंपनियों के लिए ट्रांजैक्शन शुल्क डॉलर में तय करती है वहीं RuPay की स्वदेशी कार्ड होने के कारण स्पर्श शुल्क रुपए में लगता है

एनपीसीआई में कार्ड को सुरक्षा की दृष्टि से भी काफी मजबूत बनाया है ताकि कस्टमर को धोखाधड़ी और Scam से सुरक्षा मिल सके इतना ही नहीं RuPay credit cards की मदद से पेमेंट और ट्रांजैक्शन करने पर यह काफी तेज और स्मूथ होता है इसका कारण भी है कि इसके network भारत में मौजूद है RuPay कार्ड का इस्तेमाल करके अलग-अलग यूपीआई AAP की मदद से आप पेमेंट आसानी से कर सकते हैं

RuPay कार्ड का इस्तेमाल करके अलग-अलग यूपीआई AAP की मदद से आप पेमेंट आसानी से कर सकते हैं क्योंकि आप आराम से इसे अपने यूपीआई से लिंक भी कर सकते हैं RuPay credit cards पर एनुअल मेंटेनेंस चार्ज भी बहुत कम लगता है इसके साथ इसकी जॉइनिंग फीस ₹500 से कम है RuPay क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप रेस्टोरेंट होटल यानी कहीं भी आसानी से कर सकते हैं

तो हमने इसकी अच्छी-अच्छी बातें बता दी लेकिन जाहिर तौर पर हर चीज के साथ कुछ ना कुछ खामियां भी जुड़ी होती है तो रुपए कार्ड के साथ भी जुड़ी है जैसे रुपए कार्ड के साथ कुछ लिमिटेशन है

RuPay credit cards का फायदे और नुकसान

इसे आप विदेश में इस्तेमाल कम कर पाएंगे कारण फिलहाल रुपए कार्ड की विदेश में POM पर सीमित स्वीकृत है यानी वहां पर ज्यादा मानता भी नहीं है मगर रिजर्व बैंक भारत के बाहर से credit cards की स्वीकार्यता का दायरा बढ़ाने के लिए रुपए Premium फॉरेक्स कार्ड को लॉन्च करने पर विचार कर रहा है तो जल्द हो सकता है आपको मिल सके

RuPay credit cards में आपको वीजा या मास्टर कार्ड की तुलना में काम क्रेडिट लिमिट मिलती है ऐसे में बड़ी खरीदारी करने पर यह आपको समस्या में डाल सकता है थोड़ी आपको मजबूर कर सकती है कुछ बड़ी चीज खरीदने के लिए

अलग-अलग बैंक की रुपए क्रेडिट की लिमिट हालांकि अलग-अलग हो सकती है ऐसे में आपको बेस्ट ऑप्शन खोजने के लिए थोड़ी मेहनत भी करनी पड़ सकती है तो यह कुछ इसके फायदे और नुकसान हमने आपको बताएं लेकिन सबसे जरूरी बात स्वदेशी है मेड इन इंडिया है आज चलेगा तो कल बढ़ेगा ध्यान रखिएगा

RuPay का low transaction costs और इंप्रूव सिक्योरिटी फीचर्स के साथ कई बेनिफिट्स प्रोवाइड करते हैं और पूरे भारत में स्वीकार किए जाते हैं RuPay credit cards का सबसे बड़ा दोष है यह केवल घरेलू भुगतान गेटवे के जरिए स्वीकार किया जाता है RuPay credit cards के लिए भारतीय बैंकों को एंट्री फीस नहीं देनी पड़ती है अन्य कार्ड को यह फीस देनी पड़ती है

Leave a comment