bhu aadhaar के क्या फायदे हैं यह क्यों बनाया जाएगा हम आपको bhu aadhaar card की पूरी जानकारी देंगे
bhu aadhaar card क्या है
bhu aadhaar क्या है असल में आधार कार्ड आने के बाद से कई बदलाव आए हैं मौजूदा समय में आधार कार्ड की वजह से कई सरकारी योजनाओं का फायदा सीधे लाभार्थियों के अकाउंट में पहुंच रहा है अब देश की नागरिकों के आधार कार्ड की तरह जमीनों को भी विशिष्ट पहचान मिलेगी इसे bhu aadhaar का नाम दिया गया है
Aadhaar card of your land
आपकी जमीन के लिए 14 डिजिट का एक यूनिक लैंड पर्सनल आईडेंटिफिकेशन नंबर यानि ULPIN जारी होगा
आपकी जमीन का आधार नंबर भी कह सकते हैं जमीन का कितना एरिया है आसपास किसकी किसकी बाउंड्रीज है इसी के साथ जमीन की सेटेलाइट जो ट्रैकिंग के हिसाब से मैपिंग की जाएगी इस 3 साल में लागू कर दिया जाएगा
सरकार इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए राज्य सरकारों को फाइनेंशियल हेल्प भी देगी इस सरकार को एक क्लिक में जमीन के मालिक की पूरी डिटेल पता लग जाएगी
bhu aadhaar card से क्या होगा
देश हो या गांव या शहर सबसे ज्यादा विवाद प्रॉपर्टी को लेकर ही सामने आते हैं कई बार यह देखा गया है कि लोग जमीन तो खरीद देते हैं पर वह रहते नहीं है और कोई और उनकी जमीन पर कब्जा कर लेता है
इन सब मामलों में Bhu aadhaar card लोगों की मदद करेगा वह आधार की मदद से आप अपनी जमीन को कब्जा होने से बचा सकते हैं वह bhu aadhaar card से आपको कई सारी जानकारी मिल सकती हैं
इसमें भूमि की भौगोलिक स्थिति नक्शे पर सटीक लोकेशन भूमि मालिक की जानकारी भूमि का प्रकार और कई इनफॉरमेशन आपको इस कार्ड से मिल जाएगी
bhu aadhaar card को सरकार ने कृषि भूमि और शहरी भूमि के लिए जारी किया है इस कार्ड की मदद से भूमि की आधुनिक पहचान के लिए एक 14 अंकों की संख्या भूमि को उसकी एक यूनिक आइडेंटिटी देगी
अगर bhu aadhaar card के फायदे की बात करें तो इसका सबसे बड़ा बेनिफिट यह होगा कि आपकी जमीन पर कोई अवैध कब्जा नहीं कर पाएगा अगर कोई आपकी संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश करता है तो सरकार इसे वापस दिलाने में आपकी मदद करेगी साथ ही आपको मुआवजा भी दिया जाएगा
bhu aadhaar card offline बनाने का तरीका
अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत कार्यालय या पंचायत समिति में संपर्क करना होगा इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको भूमि से संबंधित सारे डॉक्यूमेंट और भूमि मालिक के डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी आवेदन करने के बाद पंचायत द्वारा आपकी भूमि की जांच की जाएगी
इसमें GPS technology की मदद ली जाएगी जमीन का जियो टैग भी किया जाएगा इसके बाद पंचायत आपको bhu aadhaar card बनाकर दे देगी कुल मिलाकर bhu aadhaar card बनने के बाद प्रॉपर्टी के जमीन विवाद से जुड़े मामलों में कितनी गिरावट आएगी इसका लोगों को कितना फायदा मिलेगा यह आने वाले वक्त में पता चलेगा
सरकार द्वारा बहुत जल्द एक APPS लांच होने वाला है जिसकी मदद से आप क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।