Golden Visa ऑस्ट्रेलिया अब बंद कर दिया है 2024 की रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया ने Golden Visa बंद कर दिया है साल 2022 में ब्रिटेन इससे पहले ही बंद कर चुका है और अन्य देश भी इसे बंद करने की सोच रहे हैं क्यों अमीर लोग इस वीजा के लिए दूसरे देशों में करोड़ों डॉलर का निवेश करने को तैयार हो जाते हैं और अब इस वीजा को क्यों खत्म किया जा रहा है जानते हैं इस रिपोर्ट में

Golden Visa

इन्वेस्टोपीडिया वेबसाइट के मुताबिक Golden Visa एक प्रकार का इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम है जो किसी निवेशक के लिए किसी देश में भारी निवेश कर अपने परिवार के साथ नागरिकता या परमानेंट रेजिस्टेंस हासिल करने का रास्ता खोलते हैं गोल्डन वीजा के तहत आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं और एक निश्चित अवधि के लिए भारी टैक्स छूट पर मिलती है हालांकि हर देश में निवेश और सुविधा के नियम अलग-अलग है Golden Visa के तहत विभिन्न निवेश कार्यक्रम है जिनके लिए आपको एक तरह राशि निवेश करने होती है Golden Visa हासिल करने में काम से कम 12 महीने लग सकते हैं

नागरिकता

Golden Visa आपको और आपके परिवार के सदस्यों को उसे देश में रहने और काम करने की अनुमति देता है कुछ मामलों में आपको प्यार या उसे देश की नागरिकता भी मिल सकती है

यात्रा

जब आपको किसी देश का गोल्डन वीजा मिल जाता है तो आप उसे देश के किसी भी हिस्से में स्वतंत्र रूप से घूम सकते हैं कुछ यूरोपीय देश गोल्डन वीजा आधार को को यूरोपीय संघ के भीतर यात्रा करने की अनुमति देते हैं

शिक्षा और स्वास्थ्य

कई देशों में गोल्डन वीजा से आप उसे देश की स्थानीय शिक्षा प्रणाली और स्वास्थ्य प्रणाली की सुविधा हासिल कर सकते हैं

Tax

कई देश Golden Visa धारकों को कर्ज से कुछ राहत या पूरी तरह से छूट देते हैं

SYD जर्नलिस्ट जाना रिची की रिपोर्ट के मुताबिक यह वीजा नीति ऑस्ट्रेलिया ने विदेशी कारोबारी के लिए शुरू की थीलेकिन नतीजा सही नहीं आने के बाद प्रवास संबंधी नीति में किए गए सुधारो के बाद इसे खत्म कर दिया गया है इस विधि के बारे में आलोचक पहले से ही कह रहे थे किसका इस्तेमाल भ्रष्टाचारी अवैध धन को इस्तेमाल करने के लिए कर रहे हैं रिपोर्ट के मुताबिक इसकी जगह कई अन्य स्किल्ड वर्कर वीजा यानी कि कुशल कामगारों के लिए वीजा ले जाएंगे

ऑस्ट्रेलिया की Golden Visa नाम के तहत निवेशकों को करीब 27 करोड रुपए का निवेश करना होता था कई तरह की जांच करने के बाद सरकार को यह समझ में आया कि जिस लक्ष्य को लेकर यह नीति शुरू की गई थी वह पूरा नहीं हो सका सरकार का कहना है कि वह इस वीजा को खत्म करके ऐसे स्किल्ड वर्कर वीजा लाएंगे जिससे क्वेश्चन लो उनके देश में आ सकेंगे और ऑस्ट्रेलिया की अर्थव्यवस्था में सकारात्मक योगदान दे सकेंगे

ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री ने इस बारे में एक बयान जारी किया है और कहा है कि यह स्पष्ट है कि यह वीजा नहीं कर रहा जो हमारी अर्थव्यवस्था की अपेक्षा और आवश्यक है

आपको बता दे कि यह पहली बार नहीं है कि किसी देश ने गोल्डन विजा पॉलिसी रक्त की है बल्कि इससे पहले साल 2022 में ब्रिटेन ने भी अपनी यह पॉलिसी खत्म कर दी थी इस वीजा को लेकर यूरोपीय देश माल्टा में भी चिंताएं पैदा हुई जो बहुत अमीर गैर यूरोपीय लोगों ने यहां के नागरिकता हासिल करना शुरू कर दिया यूरोपीय संघ ने भी इस पर चिंता व्यक्त की है किस मनी लॉन्ड्रिंग टैक्स चोरी और भ्रष्टाचार के मामले बढ़ेंगे

साल 2019 में यूरोपीय संघ आयोग ने यूरोपीय देशों को अन निवेश को से सावधान रहने को कहा था जो की Golden Visa के जरिए उनके देश में नागरिकता हासिल कर रहे हैं

Leave a comment